बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रतिबंधित सिरप पीने से मना किया तो नशेड़ी ने दुकानदार को चाकुओं से गोदा - चाकू गोद कर पान दुकानदार को घायल

सहरसा में प्रतिबंधित सिरप पीने से मना किए जाने पर दो युवकों ने चाकू से गोद कर पान दुकानदार को घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में दुकानदार को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां घायल युवक का इनका इलाज चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

सहरसा में युवक को चाकू मारी
सहरसा में युवक को चाकू मारी

By

Published : Apr 19, 2022, 9:12 AM IST

सहरसा:बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू होने के बाद नशेड़ियों ने प्रतिबंधित सिरप को शराब का विकल्प बना लिया. सहरसा में नशेड़ी ने प्रतिबंधित सिरप पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. सोमवार की शाम सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित वार्ड नंबर तीन में एक पान दुकानदार ने नशेड़ियों को सिरप पीने से रोका तो नशेड़ियों ने उसपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें-छोटे भाई को नशा करने से रोकाना पड़ा महंगा, बड़े भाई की चाकू गोदकर की हत्या

नशेड़ियों ने पान दुकानदार को चाकू से गोदा: पीड़ित ने एक युवक मोनू कुमार को पहचानने की बात बताई है. पीड़ित ने बताया कि उसके दुकान पर मोनू और उसके एक अन्य मित्र पहुंचे और सिगरेट लिए. वे लोग दुकान के सामने प्रतिबंधित सिरप पीने बैठ गए. जब उसने मना किया तो वे लोग गाली-गलौज करने लगे. फिर हाथापाई के दौरान बदमाशों ने चाकू से उसके ऊपर हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने दुकान में लूटपाट भी की.

सदर अस्पताल में इलाज जारी:घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित से बयान दर्ज कराया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details