सहरसा:जिले में एक परिवार को पड़ोसी पर चोरी की शिकायत करनी काफी महंगा पड़ गया है. शिकायत से गुस्साये दूसरे पक्ष ने एक ही परिवार के पांच लोगों पर तेजाब से हमला कर दिया है. जिसमें पांच महिला सहित एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इसके बाद तेजाब से झुलसे सभी को सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के सराही मोहल्ले की है.
सिलेंडर चोरी की शिकायत पर पड़ोसी ने किया एसिड अटैक, 5 महिला सहित 1 बच्ची हुई घायल - सहरसा में एसिड अटैक
पड़ोसी से चल रहे पुराने विवाद में शनिवार की शाम एक पक्ष ने दूसरे पर तेजाब से हमला कर दिया. घटना में एक ही परिवार की तीन महिलाओं सहित 5 लोग जख्मी हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल, पड़ोसी से चल रहे पुराने विवाद में शनिवार की शाम एक पक्ष ने दूसरे पर तेजाब से हमला कर दिया. घटना में एक ही परिवार की तीन महिलाओं सहित 5 लोग जख्मी हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. सूचना पर सदर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही पीड़ित परिवार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर एक महिला सहित तीन आरोपी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
घायलों में 3 महिलाएं भी शामिल
पीड़ित कविता ने बताया कि पहले सिलेंडर और साइकिल चोरी को लेकर सीको स्वर्णकार के परिवार से विवाद हुआ था. जिसके बाद सीको के भतीजे कन्हैया ने मेरे बेटे राहुल से मारपीट करते हुये उसके उपर चाकू से हमला किया था. लोगों ने कन्हैया को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. बदला लेने की नीयत से कन्हैया के चाचा सीको ने शनिवार की शाम राहुल के घर में घुसकर पहले मारपीट की और फिर बाल्टी में लाये तेजाब से हमला कर दिया.