बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Saharsa Crime News: बेखौफ बदमाशों ने बुजुर्ग को पेट में मारी गोली, हालत गंभीर - सहरसा में जमीन विवाद के लिए गोलीबारी

बिहार के सहरसा में बेखौफ बदमाशों ने एक साठ वर्षीय व्यक्ति को गोली मार दी. गोली लगने के बाद गंभीर रुप से जख्मी हालत में व्यक्ति को नजदीकी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. व्यक्ति के पेट में गोली लगी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 25, 2023, 10:43 AM IST

सहरसा:बिहार के सहरसा में अज्ञात बदमाशों नेबुढ़े व्यक्ति को पेट में गोली मार (Old Man Shot In Saharsa) दिया. सदर थाना अंतर्गत पहले से दोनों पक्षों में जमीन विवाद चल रहा था. इसी बीच आटा चक्की से काम पूरा कर घर लौटते हुए व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. आनन फानन में परिजनों ने जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन परिजनों ने जख्मी को सहरसा के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां इलाजरत है. घटना सदर थाना क्षेत्र के बैजनाथ पट्टी गांव स्थित स्कूल के पास की है. वहीं पुलिस जांच में जुट गयी है.

ये भी पढे़ं-Nalanda Crime: जमीन विवाद में गोलियों की तड़तड़ाहट, युवक बुुरी तरह जख्मी.. पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गोली मारकर व्यक्ति को किया जख्मी: जख्मी व्यक्ति की भतीजी बुलबुल कुमारी ने बताया कि पहले से ही जमीन का झगड़ा था. दूसरे पक्ष के लोग बोलते थे कि जमीन हमलोगों को दो नहीं तो मार देंगे. जब चाचा ने जमीन से इंकार किया. तब बदमाशों ने शाम के समय में रास्ते में ही गोली मार दी होगी. बुलबुल ने बताया कि हमारे अंकल और बेटे ने गोली मारी है. जिसका नाम सचिन कुमार और जयकृष्ण यादव है. उसने आरोप लगाया है कि इनलोगों ने ही गोली चलाई है.

काम से वापस आते समय गोलीबारी: इस मामले पर परिजन कमल किशोर यादव ने बताया कि 'शत्रुधन यादव सिमराहा गांव स्थित आटा चक्की पर से काम समाप्त करने के बाद घर लौट रहा था. उसी दौरान रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने हत्या करने के लिए पीछे से गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसके बाद फरार हो गया'.

'एक60 वर्षीय बुजुर्ग शत्रुधन यादव को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. यह घटना जमीन विवाद से जुड़ा हुआ मालूम पड़ रहा है. हालांकि इस मामले की जांच की जा रही है. जो भी इस घटना में शामिल है उसे बख्शा नहीं जाएगा'.सुधाकर कुमार , सदर थानाध्य्क्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details