सहरसा: पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक अब्दुल गफूर ने मंगलवार को दिल्ली में अंतिम सांस ली. सहरसा जिले स्थित उनके पैतृक गांव में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक किया गया. इस मौके पर कई राजनीतिक दिग्गज सहित अधिकारी मौजूद रहे.
सहरसा जिले महिषी प्रखंड के बहोरवा गांव स्थित कब्रिस्तान में आरजेडी विधायक अब्दुल गफूर सुपुर्द ए खाक किया गया. इस दौरान वहां मौजूद हजारों लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी. वहां पहुंचे राजद विधायक अरुण कुमार ने कहा कि अब्दुल गफूर हमेशा दलित ,पिछड़ों के उत्थान के लिए सोचा करते थे. उनके निधन से पार्टी ही नहीं समाज की भी भारी क्षति हुई है.