बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक हुए पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर - Abdul Gafoor funeral in Saharsa

पूर्व मंत्री और राजद विधायक अब्दुल गफूर मंगलवार को दिल्ली में अंतिम सांस ली. आरजेडी विधायक अब्दूल गफूर काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.

सहरसा
सहरसा

By

Published : Jan 30, 2020, 5:01 AM IST

सहरसा: पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक अब्दुल गफूर ने मंगलवार को दिल्ली में अंतिम सांस ली. सहरसा जिले स्थित उनके पैतृक गांव में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक किया गया. इस मौके पर कई राजनीतिक दिग्गज सहित अधिकारी मौजूद रहे.

सहरसा जिले महिषी प्रखंड के बहोरवा गांव स्थित कब्रिस्तान में आरजेडी विधायक अब्दुल गफूर सुपुर्द ए खाक किया गया. इस दौरान वहां मौजूद हजारों लोगों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी. वहां पहुंचे राजद विधायक अरुण कुमार ने कहा कि अब्दुल गफूर हमेशा दलित ,पिछड़ों के उत्थान के लिए सोचा करते थे. उनके निधन से पार्टी ही नहीं समाज की भी भारी क्षति हुई है.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री अब्दुल गफूर के निधन पर तेजस्वी यादव ने जताया शोक

लीवर कैंसर से पीड़ित थे आरजेडी विधायक
बता दें कि पूर्व मंत्री और राजद विधायक अब्दुल गफूर मंगलवार को दिल्ली में अंतिम सांस ली. आरजेडी विधायक अब्दूल गफूर काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. अब्दुल गफूर सहरसा के महिषी से विधायक थे. बताया जाता है कि आरजेडी विधायक लीवर कैंसर से पीड़ित थे. दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था. हालत में सुधार के बाद वो पटना आ गये थे. लेकिन अचानक उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई. उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें हाल ही में दिल्ली ले जाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details