सहरसा: जिले में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सदर थाना क्षेत्र के आर एम कॉलेज कैंपस की है. मृतक की पहचान मिक्की चौबे के रूप में हुई है. हत्या की वजह आपसी रंजिश बतायी जा रही है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ थाने के सामने प्रदर्शन किया.
सहरसा : कॉलेज कैंपस में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या - सहरसा न्यूज
सहरसा में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना ने एक बार फिर से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. चुनाव के कुछ दिन पहले घटी घटना से आमजन सहमे हुए हैं.
दो गुटों के बीच झड़प
सदर थाना क्षेत्र के आर एम कॉलेज कैंपस में दो गुटों के बीच पहले झड़प हुई, उसके बाद गोलीबारी हुई. गोलीबारी में एक की मौत हो गई दूसरा घायल बताया जा रहा है. गोली लगने से मिक्की चौबे की मौत हो गई और एक के घायल होने की सूचना है. 6 से 7 राउंड गोली चली है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर थाने के सामने रखकर जमकर हंगामा किया. मृतक के चचेरे भाई राजेश की माने तो आशीष मिश्रा अपने गुर्गों के साथ आर एम कॉलेज में घटना को अंजाम दिया और इसे गोली मारकर हत्या कर फरार हो गया.
गोलीबारी की घटना को दिया अंजाम
घटना के बाद आस-पास के लोगों की ओर से सूचना मिली तब घटनास्थल पहुंचकर शव को लेकर यहां पहुंचे हैं. वहीं, सदर अनुमंडल अधिकारी राजेश कुमार की माने तो घटना आपसी रंजिश को लेकर हुई है. इसमें मिक्की चौबे नामक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी. इस गोलीबारी में प्रतीक नामक युवक भी घायल हुआ है. जिसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है. इस हत्या में आशीष मिश्रा नामक युवक का नाम आ रहा है. पुलिस तत्काल मामला शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर तफ्तीश शुरू कर दी है.