बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सनकी पति ने पत्नी और 3 बच्चों पर फेंका एसिड, जानें वजह - Sadar Hospital Saharsa

बिहार के सहरसा में पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद सनकी पति ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों पर एसिड फेंक दिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर-27 की है. घटना के बाद पति मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस ने महिला का बयान ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.पढ़ें पूरी खबर..

acid attack in Saharsa
acid attack in Saharsa

By

Published : Oct 21, 2021, 4:33 PM IST

सहरसा: पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद उसका पति अपना आपा खो बैठा. इस दौरान उसने पत्नी और बच्चों पर एसिड (Acid Attack In Saharsa) फेंक दिया. इससे उसकी पत्नी और तीन बच्चे बुरी तरह झुलस गए. आनन-फानन में सबको इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital Saharsa) में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड नंबर-27 की है.

यह भी पढ़ें- तीसरी पत्नी के बेटा-बहू के साथ मिलकर सनकी पति ने दूसरी पत्नी को जहर देकर मारा

एसिड के हमले से झुलसने वालों में ममता देवी (30 वर्ष), ऋचा कुमारी (10 वर्ष) अंशु कुमारी (4 वर्ष) और पुत्र निशांत (12 वर्ष) शामिल हैं. सबका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर, घटना के संबंध में परिजन राजू की मानें तो बुधवार की देर रात पति-पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न हुआ था. इसी दौरान ममता के पति रवि पोद्दार ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों पर एसिड फेंक दिया. इससे सभी झुलस गए. वहीं, एसिड फेंकने के बाद ममता का पति रवि मौके से फरार हो गया. इसके बाद लोगों ने सबको इलाज के लिए भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें- देखते रह गए पुलिस वाले... थाने में ही सनकी पति ने ब्लेड से पत्नी का गला काट डाला

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना के एएसआई धनबिहारी मिश्रा ने बताया कि पति पत्नी के विवाद में पति रवि पोद्दार के द्वारा एसिड अटैक किया गया है. इस हमले में पत्नी समेत तीन बच्चे घायल हुए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का मोबाइल बंद आ रहा है. पीड़ितों का फर्द बयान लिया गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है.

नोट:इस तरह के मामलों की पुलिस से शिकायत करने के लिए इन नंबरों 100 , 18603456999 पर संपर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- 'मेरे नाम से लिख दो संपत्ति...' कहकर सनकी पति ने डॉक्टर पत्नी को बेहरमी से पीटा, नोट में लिखा दर्द

यह भी पढ़ें- सिवान: सनकी पति ने चलाई बेटे-बेटी और पत्नी पर कुल्हाड़ी, 4 मासूमों की हुई मौत

यह भी पढ़ें-पटना: पत्नी गई मायके तो सनकी पति ने गोली मारकर कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details