सहरसा:जिले के नवहट्टा प्रखंड के बकुनिया गांव के पास कोसी नदी में नाव पलट गई. हालांकि नाव पर सवार 6 लोगों को स्थानीय लोगों ने पानी से सुरक्षित निकाल लिया. लेकिन एक 5 साल का लड़का पानी में डूबने के बाद से लापता हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.
लापता बच्चे की पहचान बकुनिया के रहने वाले राहुल मखिया के बेटे अंशु कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि राहुल मुखिया अपने पिता प्रयाग मुखिया और परिवार के अन्य लोगों के साथ किरतपुर दरभंगा पीएचसी इलाज करवाने जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.
एसीडीआरएफ की टीम कर रही तलाश
काफी खोजबीन के बाद भी जब अंशु का पता नहीं चला तो उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई. नदी के तेज धार में एसडीआरएफ की टीम को भी अंशु का शव नहीं मिला. अभी तक सर्च अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने बताया कि बुधवार को सबेरे से ही एसडीआरएफ की टीम शव की तालश में लगी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
जिला प्रशासन से ठोस कदम उठाने की अपील
बता दें कि आए दिन कोसी नदी में नाव हादसा अक्सर होती रहती है. जिसमें कई लोगों की जान चली जाती है. जिला प्रशासन को इस मामले को लेकर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए. ग्रामीण लोगों के लिए कोई उचित कदम उठाना चाहिए.