बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: कोसी नदी में नाव पलटने से 5 साल का बच्चा लापता, SDRF की तलाश जारी - 5-year-old child missing after boat overturn in river

कोसी नदी में एक नाव पलट गई. जिसमें नाव पर सवार सभी लोगों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन एक 5 साल के बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई. जिसके शव की तालश एसडीआरएफ की टीम कर रही है.

a 5-year-old child has missing after boat overturn in kosi river SDRF team is  searching in saharsa
a 5-year-old child has missing after boat overturn in kosi river SDRF team is searching in saharsa

By

Published : Aug 19, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Aug 19, 2020, 11:43 AM IST

सहरसा:जिले के नवहट्टा प्रखंड के बकुनिया गांव के पास कोसी नदी में नाव पलट गई. हालांकि नाव पर सवार 6 लोगों को स्थानीय लोगों ने पानी से सुरक्षित निकाल लिया. लेकिन एक 5 साल का लड़का पानी में डूबने के बाद से लापता हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.

लापता बच्चे की पहचान बकुनिया के रहने वाले राहुल मखिया के बेटे अंशु कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि राहुल मुखिया अपने पिता प्रयाग मुखिया और परिवार के अन्य लोगों के साथ किरतपुर दरभंगा पीएचसी इलाज करवाने जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.

एसीडीआरएफ की टीम कर रही तलाश
काफी खोजबीन के बाद भी जब अंशु का पता नहीं चला तो उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई. नदी के तेज धार में एसडीआरएफ की टीम को भी अंशु का शव नहीं मिला. अभी तक सर्च अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने बताया कि बुधवार को सबेरे से ही एसडीआरएफ की टीम शव की तालश में लगी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.

पेश है रिपोर्ट

जिला प्रशासन से ठोस कदम उठाने की अपील
बता दें कि आए दिन कोसी नदी में नाव हादसा अक्सर होती रहती है. जिसमें कई लोगों की जान चली जाती है. जिला प्रशासन को इस मामले को लेकर कोई ठोस कदम उठाना चाहिए. ग्रामीण लोगों के लिए कोई उचित कदम उठाना चाहिए.

Last Updated : Aug 19, 2020, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details