बिहार

bihar

ETV Bharat / state

9वें चरण में महिषी प्रखंड की 19 पंचायतों में मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

29 नवंबर को सहरसा के महिषी प्रखंड की 19 पंचायतों में मतदान होगा. जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान को लेकर सारी तैयारियां कर ली हैं.

9th Phase Polling
महिषी प्रखंड की 19 पंचायतों में मतदान

By

Published : Nov 28, 2021, 10:15 PM IST

सहरसा:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election)के9वें चरण (9th Phase Polling ) में सहरसा के महिषी प्रखंड में सोमवार को मतदान होगा. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. रविवार को पोलिंग पार्टियों को ईवीएम और बैलेट बॉक्स (EVM and Ballot Box) के साथ रवाना कर दिया गया. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. महिषी प्रखंड की 19 पंचायतों में मतदान (Voting in 19 Panchayats of Mahishi Block) होगा. जिसके लिए कुल 259 मतदान केंद्र बनाया गया हैं. सुबह 7 बजे से लेकर तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे.

ये भी पढ़ें- RJD विधायक के होटल में पुलिस का छापा, तलाशी में मिली शराब की खाली बोतलें

इस संबंध में जिला जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि 29 नवम्बर को महिषी प्रखंड की 19 पंचायतों के 259 बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न कराने को लेकर सभी मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को व्यापक निर्देश दिये गये हैं.

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिसमें पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सब जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और 162 पेट्रोलिंग पार्टी को तैनात किया गया है. मतदान केंद्रों पर असामजिक तत्वों या मतदान केंद्रों पर गड़बड़ी करने की कोशिश करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. साथ ही मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वाले पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- बिहार में मुर्दे ने जीता चुनाव, मरने के 20 दिन बाद बना 'पंच'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details