बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा: अपराधियों के मंसूबे नाकाम, हथियार समेत 4 बदमाश गिरफ्तार - हथियार के साथ 4 गिरफ्तार

सहरसा में अपराध की योजना बनाते चार बदमाशों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने मामले का खुलासा किया.

weapons in Saharsa
weapons in Saharsa

By

Published : May 16, 2021, 9:01 PM IST

सहरसा:किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में रहे चार अपराधियोंको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से हथियार भी मिले हैं. रविवार को एसडीपीओ ने अपराधियों के गिरफ्तारी का खुलासा किया.

दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के नरियार वार्ड नंबर 11 स्थित बजरंगबली चौक के समीप 5 से 6 की संख्या में अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे. इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके वारदात पर पहुंचकर चार अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन अपराधी का इतिहास सदर थाना सहित जिले के अन्य थानों में मामला दर्ज है.

हथियार, मोबाइल बरामद

ये भी पढ़ें:सहरसा: अपराधियों के मंसूबे नाकाम, हथियार समेत 4 बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधी के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, पांच खोखा, 5 मोबाइल सहित दो मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है. बताया जा रहा है कि सभी अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे. वहीं, सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने मामले का खुलासा किया.

सदर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि सभी अपराधी चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे. गिरफ्तार अपराधी राजा कुमार ,प्रमोद कुमार, मो0 आवीद , विनीत कुमार है जो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details