बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छापेमारी के दौरान 4 पेटी प्रतिबंधित दवा बरामद, एक गिरफ्तार - सहरसा लेटेस्ट न्यूज

बिहार में पूर्ण रुप से नशीले पदार्थ पर रोक लगाई गई है. इसके बावजूद आए दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से नशीले पदार्थ की तस्करी का मामला सामने आता रहता है.

Sarhasa
सहरसा

By

Published : Oct 2, 2020, 8:01 PM IST

सहरसा:बिहरा थानाक्षेत्र के नंदलाली में पुलिस ने छापेमारी कर चार पेटी प्रतिबंधित दवा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की है. गिरफ्तार कारोबारी को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

नशीली दवा का कारोबार
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को नशीले पदार्थ के कारोबारियों पर नकेल कसना शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में नशीली दवा के कारोबारी पर पुलिस ने दबिश बढ़ाई और बड़ी कामयाबी हासिल किया. सहरसा जिला अंतर्गत बिहरा थाना का है. जहां नंदलाली गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर चार पेटी नशीली दवा के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है.

एक आरोपी गिरफ्तार
बिहरा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि उक्त गांव में एक युवक प्रतिबन्धित दवा का कारोबार कर रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की. इस बावत थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि एक युवक नशीली दवा का कारोबार कर रहा है. इस आधार पर छापेमारी की गई तो विजय यादव नाम के युवक को बिहार पुलिस में उनके दुकान से चार पेटी विस्को सिरप बरमाद किया. पुलिस ने गिरफ्तार विजय को न्यायिक अभिरक्षा में सहरसा भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details