बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में 36 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, तत्काल प्रभाव से पद ग्रहण करने का निर्देश

सहरसा में विधि व्यवस्था और अपराध को नियंत्रण करने के लिए एसपी लिपि सिंह ने 36 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला ( Police Officers Transferred in Saharsa) किया है. जिसमें 6 थाना अध्यक्ष और 30 अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं.

SP Lipi Singh Transferred Police Officers
एसपी लिपि सिंह

By

Published : Dec 13, 2021, 10:17 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त (Law and Order in saharsa) करने के लिए एसपी लिपि सिंह ने बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया (SP Lipi Singh Transferred Police Officers) है. जिसमें 6 थाना अध्यक्ष और 30 अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. जिन पुलिस पदाधिकारियों का तबादला हुआ है, उन सभी को तत्काल प्रभाव से पद ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पत्नी रेचल संग पहुंचे पटना, आतिशबाजियों के साथ हुआ स्वागत

सहरसा में 36 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला हुआ है. जिसमें एससी-एसटी थाना अध्यक्ष, बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष, सौर बाजार थाना अध्यक्ष, महिषी थाना अध्यक्ष, डरहार ओपी अध्यक्ष एवं बलवाहाट ओपी अध्यक्ष शामिल हैं. वहीं, बख्तियारपुर पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार का तबादला बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष के रूप में किया गया है. सर्किल इंस्पेक्टर में अभियोजन कोषांग प्रभारी सहरसा रविंद्र कुमार यादव को बनाया गया है. इसके अलावा एसटी एससी थाना अध्यक्ष के रूप में विधि व्यवस्था कोषांग प्रभारी ललन पासवान को नियुक्ति किया गया है. महिषी के थानाध्यक्ष महेश रजक को सौर बाजार थाने में तबादला किया गया है.

वहीं, महिषी के थाना अध्यक्ष का कार्यभार बख्तियारपुर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक शिव शंकर कुमार को सौंपा गया है.डरहार ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार को बालवाहट ओपी अध्यक्ष के रूप में पदस्थापित किया गया है जबकि डरहार ओपी अध्यक्ष के रूप में सौरबाजार थाना में पदस्थापित शशिभूषण सिन्हा को बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-साधु यादव ने 'गंगाजल' की याद दिलाई, लालू-राबड़ी राज में साले साहब की बोलती थी तूती

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details