सहरसा: जिलेकी पुलिस और उत्पाद विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने बैजनाथपट्टी के पास एक पिकअप वैन से देसी शराब का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने इस छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में देशी शराब के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है. अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग इसे बड़ी सफलता मान रहा है.
सहरसा: पिकअप वैन से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद, कारोबारी मौके से फरार
उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बलुआहा क्षेत्र के बैजनाथपट्टी में एक पिकअप वैन में लादकर देसी शराब लाई जा रही है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने शराब से लदे पिकअप के साथ घेराबंदी कर शराब तस्करों को धर दबोचा.
तस्करों को दबोचा
उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बलुआहा क्षेत्र के बैजनाथपट्टी में एक पिकअप वैन में लादकर देसी शराब लाई जा रही है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने शराब से लदे पिकअप के साथ घेराबंदी कर शराब तस्करों को धर दबोचा.
शराब कारोबारी फरार
हालांकि शराब कारोबारी मौके से फरार हो गए. फिलहाल गाड़ी मालिक रंजीत और उस गाड़ी के ड्राइवर विजय कुमार पर मामला दर्ज कर पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है. वहीं, उत्पाद इंस्पेक्टर ने बताया कि कुल देसी शराब की मात्रा 200 एमएल के 32 सौ पीस की कुल मात्रा 640 लीटर है.