सहरसाः जिले में एक मिठाई दुकान में गैस सिलेंडर में आग लगने से आसपास की 31 दुकानें उसकी चपेट में आ गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी. उसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
सहरसाः गैस रिसाव से दुकान में लगी आग, आसपास की 31 दुकानें हुई राख
महिषी थाना क्षेत्र के बलुआहा चौक पर एक मिठाई दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आसपास की 31 दुकानें उसकी चपेट में आ गई. दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
महिषी थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला महिषी थाना क्षेत्र के बलुआहा चौक पर स्थित बाजार की है. बाजार की एक मिठाई दुकान में गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई. देखते ही देखते आग इतना भीषण रूप ले लिया कि आसपास की 31 दुकानें उसकी चपेट में आ गई.
क्षति का किया जा रहा आंकलन
आग की चपेट में आई दुकानों को भारी नुकसान हुआ है. दुकानों में रखे सामान बुरी तरह जल गए. पीड़ित दुकानदारों ने कहा कि आग से हुए नुकसान के बाद एक बार फिर से दुकान शुरू करना उनके लिए आसान नहीं है. वहीं, सीओ जयनंदन सिंह ने कहा कि क्षति का आंकलन किया जा रहा है. पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाएगी.