सहरसाः बिहार के सहरसा जिले (Sharsha District) में शुक्रवार की रात भीषण चोरी हुई है. घटना बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के वास्तु विहार परिसर की है. चोर 15 से 20 लाख रुपये की सामग्री अपने साथ ले गये. जिस घर में चोरी हुई वो मकान जाने माने चिकित्सक का है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है.
इन्हें भी पढ़ें- खिड़की तोड़ कमरे में घुसा...बेटी से कर रहा था जबरदस्ती, पिता ने रॉड से पीट-पीट कर मार डाला
मिली जानकारी के अनुसार वास्तु विहार परिसर स्थित यमुना अपार्टमेंट में चिकित्सक डॉ विजय कुमार का घर है. चोर रात में घर की ग्रिल और गेट काटकर प्रवेश कर गये. इसके बाद घर में रखी आलमारी को तोड़कर उसमें रखे जेवरात, नकदी, लैपटॉप, टैब आदि लेकर चंपत हो गये. सुबह जगने पर गृह स्वामी को पता चला की उसके घर में भीषण चोरी हुई है. पीड़ित चिकित्सक डॉ विजय कुमार ने बताया कि सुबह जगने पर घटना के बारे में पता चला. इसके बाद आसपास के लोगों और बैजनाथपुर पुलिस शिविर के प्रभारी को सूचित किया.
इन्हें भी पढ़ें- 'दुर्गा पूजा पर घर आने वाले थे, टिकट हो गया था कन्फर्म.. आतंकियों ने पापा को मार डाला'
पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और तफ्तीश शुरू की. डॉ विजय कुमार ने बताया कि आलमारी को तोड़कर उसमें रखे 15 तोला सोने के जेवरात, लैपटॉप, बच्चों का टैब, एक लाख रुपये नकद सहित कई अन्य महत्वपूर्ण चीजें लेकर चोर फरार हो गये, जिसकी कीमत लगभग 15 से 20 लाख के करीब है. पुलिस जांच के बीच सवाल उठ रहा है कि आखिर वास्तु विहार जैसे सुरक्षित परिसर को निशाना बनाया जा रहा है. परिसर की सुरक्षा के लिए दो-दो चौकीदार रातभर चौकीदारी करते हैं. इलाके में पुलिस की गश्ती भी होती है.
वहीं इस बावत बैजनाथपुर पुलिस शिविर के प्रभारी मुजीबुर्रहमान ने बताया कि वास्तु विहार परिसर स्थित यमुना अपार्टमेंट में रह रहे चिकित्सक के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में लूटपाट या छिनतई जैसी घटना की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.