बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी, 14.30 लाख बरामद

पुलिस ने रुपये जब्त कर वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया है. लगातार चेकिंग और छापेमारी से अवैध कारोबारियों एंव असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है.

बरामद रुपयों के साथ पुलिस

By

Published : Mar 25, 2019, 3:28 PM IST

सहरसा:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सघन वाहन चेकिंग की जा है. इसी क्रम में सोमवार को मुख्य बाजार स्थिचत डीबी रोड में अलग-अलग तीन लोगों से 14 लाख 30 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. पुलिस ने रुपये जब्त कर वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया है. आगे की कार्रवाई भी शुरू की जा चुकी है.

बरामद रुपयों के साथ पुलिस

सदर एसडीओ का बयान
सदर एसडीओ शम्भूनाथ झा ने बताया कि निर्वाचन को देखते हुए जिले में वाहनों की मुसतैदी से जांच की जा रही है. इसमें क्रम में यह सफलता भी हाथ लगी है. उन्होंने यह भी बताया कि बड़ी राशि बरामद होने के कारण रुपयों को कोषागार में जमाकर आयकर विभाग को सूचित किया जा रहा है.
बहरहाल लगातार चेकिंग और छापेमारी से अवैध कारोबारियों एंव असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है. चूंकि चुनाव में कालेधन का जमकर उपयोग होता है इसीलिए बरामद रुपये के चुनावी उपयोग की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details