बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर समारोह का आयोजन, दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ - SAHARSA NEWS

भारत निर्वाचन आयोग के स्‍थापना दिवस के अवसर पर प्रत्‍येक वर्ष 25 जनवरी को वर्ष 2011 से पूरे देश में राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 1950 में 25 जनवरी को ही आयोग की स्‍थापना की गई थी. इस वर्ष, भारत निर्वाचन आयोग की स्‍थापना के शानदार 70 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्‍य में तीन दिन तक समारोह आयोजित किए गए हैं.

सहरसा
मतदाता दिवस समारोह

By

Published : Jan 26, 2021, 10:31 AM IST

सहरसा:राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले के पटेल मैदान स्थित प्रेक्षागृह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

ये भी पढ़ें..11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का हुआ आयोजन, BLO को दिया गया प्रशस्ति पत्र

मतदाता होने के कर्तव्य को समझाया
इस मौके पर आयुक्त ने नये मतदाता के रूप में निबंधित को अपने मताधिकार के प्रयोग करने के लिये शपथ भी दिलाई गई. इसके अतिरिक्त उन्होंने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बी एल ओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. वहींं, नव पंजीकृत निर्वाचकों को मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदान किया. मौके पर जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार और पुलिस अधिक्षक श्रीमती लिपि सिंह भी कार्यक्रम में उपस्थित रही. सभी ने मतदाता दिवस पर मतदाताओं को शुभकामना दी. वहीं, चुनाव में अपने मताधिकार के उपयोग करने की महत्ता भी बताया.

ये भी पढ़ें..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सुनील अरोड़ा बोले- जल्द शुरू होगा दूरस्थ मतदान का परीक्षण

निर्वाचन लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाता है मजबूत
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने कहा कि आज निर्वाचन आयोग के इतिहास को भी मनाने का दिन है. भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी 1950 को हुआ. उसके बाद लगातार यह कार्यक्रम 25 जनवरी को मनाया जाता रहा है. इसके लिए जागरूकता और जानकारी भी लोगों की होनी चाहिए. इसके साथ ही हमारे निर्वाचक सूची शुद्धिकरण में कई सुधार की आवश्यकता है. निर्वाचक सूची ही निर्वाचन की लोकतांत्रिक व्यवस्था का एक मजबूत आधार बनाता है

राष्ट्रीय मतदाता दिवस

मौके पर कई लोग मौजूद
मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. साथ ही जहां मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के लिये शपथ दिलाई गई. वहीं उत्कृष्ट कार्य के लिये बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

25 जनवरी को होता है कार्यक्रम
निर्वाचन आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को की गयी थी. इसके स्थापना दिवस के अवसर पर वर्ष 2011 में राष्ट्रीय मतदाता दिवस को घोषित किया गया. अब प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details