सहरसा:बिहार के सहरसासदर अस्पताल (Saharsa Sadar Hospital) में दीपावली बाद क्रिटिकल मरीजों के लिये विशेष सुविधायें मिलनी शुरू हो जायेंगी. कोरोना काल के समय से अस्पताल में निर्माणाधीन 100 बेड के आधुनिकतम अस्पताल का निर्माण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. दीपावली बाद आधुनिकतम सुविधाओं से तैयार अस्पताल को विभाग को सुपुर्द कर दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें- पटना: ESIC के 500 बेड का अस्पताल तैयार, रविवार से शुरू होगा कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज
100 बेड का अस्पताल तैयार:100 बेड के इस आधुनिकतम अस्पताल का निर्माण बिहार मेडिकल स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधीन पटना के आनंद कंसल्टेंट एजेंसी द्वारा किया जा रहा है. इस असप्ताल की तीन साल तक डिफेक्ट लाइबिलिटी एजेंसी की होगी. जो उपयोग में लगाये जा रहे सामान के टूट फूट पर बदलने या ठीक कराने की जिम्मेवारी एजेंसी की होगी.
मरीजों को मिलेगी आधुनिक सुविधा: जानकारी के अनुसार इस अस्पताल का निर्माण छह करोड़ 71 लाख की लागत से कराया जा रहा है. बता दें कि इस अस्पताल के निर्माण की तैयारी का खाका कोविड के समय में तैयार किया गया था. जो अब बनकर लगभग तैयार हो चुका है. दिवाली बाद इस अस्पताल में अस्पताल पहुंचने वाले क्रिटिकल मरीज को रखे जाने की सम्पूर्ण व्यवस्था होगी.
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जांच: बीते दिनों अस्पताल निरीक्षण को आयी केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने भी निर्माणाधीन अस्पताल को देख खुशी जताते हुये विपरीत परिस्थिति में कारगर साबित होने का दावा किया था. बता दें कि यह आधुनिकतम अस्पताल पूर्णतया वातानुकूलित होने के साथ, सभी बेड पर ऑक्सीजन की व्यवस्था से सुसज्जित है.
मरीजों के लिए बनाए गए हैं अलग चेंबर:अस्पताल में ओपीडी और आइसीयू के साथ डॉक्टर और नर्स के मरीजों को देखने के लिये चैंबर भी बनाये गये है. इसमें सरकारी दवा भंडार भी अंदर ही उपलब्ध होगा. इसके अलावे अस्पताल में ओपीडी और आइसीयू के साथ डॉक्टर व नर्स के मरीजों को देखने के लिये चैंबर भी बनाये गये है. इसमें सरकारी दवा भंडार भी अंदर ही उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल तैयार, लगाये जा रहे 2 ऑक्सीजन प्लांट