रोहतासः जिले के तिलौथू प्रखंड में तुतला भवानी धाम में अचानक तेज हुई बारिश के बाद कई श्रद्धालु झरने के तेज बहाव में बह गए. हालांकि मंदिर कमेटी के सदस्यों ने रेस्क्यू कर चारों युवकों को बाहर निकाल लिया है. कैमूर पहाड़ी की गोद में बसे तुतला भवानी धाम में माता रानी के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु सावन के महीने में पहुंचते हैं.
रेस्क्यू कर बाहर निकाले गए युवक
औरंगाबाद जिला के रहने वाले 4 युवक भी माता रानी का दर्शन करने के लिए तुतला भावनी गए थे. लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि तेज बारिश के बाद झरने का पानी में नहाते समय वह किसी अनहोनी का शिकार हो सकते हैं. नहाने के दौरान ही झरने के तेज बहाव में चारों युवक फंस गए. हालांकि मंदिर कमेटी के सदस्यों ने जान जोखिम में डालकर उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला.