बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भवानी धाम में दर्शन करने गए 4 युवक झरना के तेज बहाव में बहे , रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर - Tilothu block

कमेटी के सदस्य रोहित कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं को हिदायत दी जाती है. उसके बावजूद तेज बारिश में लोग झरने में नहाने चले जाते हैं. चारों युवकों को भी सचेत किया गया था, लेकिन युवक नहीं माने.

झरने
झरने

By

Published : Jul 11, 2020, 3:03 PM IST

Updated : Jul 11, 2020, 3:30 PM IST

रोहतासः जिले के तिलौथू प्रखंड में तुतला भवानी धाम में अचानक तेज हुई बारिश के बाद कई श्रद्धालु झरने के तेज बहाव में बह गए. हालांकि मंदिर कमेटी के सदस्यों ने रेस्क्यू कर चारों युवकों को बाहर निकाल लिया है. कैमूर पहाड़ी की गोद में बसे तुतला भवानी धाम में माता रानी के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु सावन के महीने में पहुंचते हैं.

तुतला भवानी झरना

रेस्क्यू कर बाहर निकाले गए युवक
औरंगाबाद जिला के रहने वाले 4 युवक भी माता रानी का दर्शन करने के लिए तुतला भावनी गए थे. लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि तेज बारिश के बाद झरने का पानी में नहाते समय वह किसी अनहोनी का शिकार हो सकते हैं. नहाने के दौरान ही झरने के तेज बहाव में चारों युवक फंस गए. हालांकि मंदिर कमेटी के सदस्यों ने जान जोखिम में डालकर उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःदरभंगा : ज्योति को मिला ट्रेनर, 'साइकिल गर्ल' ने SSP को कहा THANK YOU

दी गई थी श्रद्धालुओं की हिदायत
इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्य रोहित कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के बाद तुतला भवानी धाम में झरने का पानी अचानक बढ़ गया. कई बार श्रद्धालुओं को हिदायत दी जाती है, इसके बावजूद तेज बारिश होने के बाद भी लोग झरने में नहाने चले जाते हैं. चारों युवकों को भी सचेत किया गया था, लेकिन युवक नहीं माने और झरने में नहाने के दौरान ही पानी के तेज बहाव में फंस गए.

कमेटी के सदस्य रोहित कुमार

जाहिर है सही समय पर अगर कमेटी के सदस्यों ने युवकों को रेस्क्यू कर बाहर नहीं निकाला होता तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी. लेकिन मंदिर कमेटी के सदस्य की तत्परता की वजह से चारों युवक की जान बच गई.

Last Updated : Jul 11, 2020, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details