रोहतास: बिहार के रोहतास जिला अन्तर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र (Mufassil Police Station Area) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां महंगी बाइक नहीं दिलाये जाने से नाराज युवक संजीत ने जहरीला पदार्थखाकर (Youth Eat Poison) जान देने की कोशिश की. हालांकि इसकी जानकारी मिलने पर परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गये. जहां ट्रामा सेंटर में उसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- दवाई है 'सांप का जहर' लेकिन बिहार में निकालने की परमिशन नहीं, जाने क्यों जरूरी है 'स्नेक वेनम'
जानकारी के मुताबिक, मुफस्सिल थाना अंतर्गत समरडिहा गांव के रहने वाले धरिक्षण तिवारी का बेटा संजीत तिवारी लंबे समय से परिवार पर महंगी बाइक खरीदने के लिए दबाव बना रहा था और वह जिद पर अड़ गया था. लेकिन परिजन कोरोना में आर्थिक तंगी का हवाला देकर अभी बाइक दिलाने में असमर्थता जाहिर की. जिसके बाद नाराज युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. हालांकि इसकी जानकारी लगते ही परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम ले गये. जहां उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें- पहले पत्नी पर चाकू से किया वार फिर खुद जहर खाकर दे दी जान, जानिए आखिर क्यों?
वहीं, युवक की बहन ने बताया की संजीत लगातार पिछले कई दिनों से महंगी बाइक खरीदने के लिए जिद कर रहा था. जिसे हम सब पूरा करने में असमर्थ हैं. कोरोना काल में मिडिल क्लास परिवार वालों को घर चलाना मुश्किल हो गया है. किसी तरह घर का खर्चा चल रहा है. कहीं से भी आमदनी का जरिया नही है. ऐसे में मंहगी बाइक नहीं खरीदी जा सकती थी. जिससे उसे मना किया गया.