रोहतासःजिले में दिनदहाड़े उचक्कों ने एक पेट्रोल पंप मालिक को चकमा देकर उनकी कार से एक लाख 9 हजार उड़ा लिए. घटना डेहरी इलाके के पाली रोड स्थित शिव देनी साव पेट्रोल पंप की है. हालांकि वारदात की पूरी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. घटना के बाद पीड़ित पेट्रोल पंप मालिक ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है.
दिनदहाड़े पेट्रोल पंप मालिक को उचक्कों ने दिया चकमा, कार से ले उड़े रुपयों से भरा बैग - डेहरी में क्राइम
युवकों ने पेट्रोल पंप मालिक को झांसे में लेकर उनकी कार से रुपयों से भरा बैग ले उड़े. पूरी वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना के बाद पीड़ित पंप मालिक ने डेहरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.
कार की पिछली सीट से ले उड़े ब्रिफकेस
शिव देनी साव पेट्रोल पंप मालिक सोमेश्वर साव ने ईटीवी भारत को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपनी कार से पेट्रोल पंप का हिसाब किया हुआ पैसा लेकर जा रहे थे. पंप से कुछ दूर आगे बढ़ने पर दो युवकों ने उनकी कार से मोबिल टपकने की बात कह कर रोक लिया. जब वह कार से उतरकर देखने लगे इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर उचक्के कार की पीछे वाली सीट से लेकर फरार हो गए. जिसमें एक लाख नगद और जरूरी कागजात थे.
डेहरी थाने में दर्ज कराई शिकायत
वहीं, इस पूरे वारदात की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना के बाद पीड़ित पंप मालिक ने डेहरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. स्थानीय पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.