रोहतास:लोक आस्था का महापर्व छठ का नहाय खाय से आज आगाज हो चुका है. ऐसे में बिहार के रोहतास में छठ पूजा को लेकर लोगों मे खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं लोगों ने खुद छठ घाट का निर्माण से लेकर छठ व्रतियों के आने जाने वाले रास्ते की सफाई से लेकर मरम्मत में लगे हैं. यह खूबसूरत तस्वीरें डालमियानगर की है. यहां के युवा नहर के किनारे छठ घाट का निर्माण कर रहें हैं ताकि व्रती छठी मैया को अर्घ्य दें सके. वहीं आने-जाने वाले रास्ते मे मिट्टी भरने से लेकर समतल करने तथा साफ सफाई का कार्य भी खुद कर रहे हैं.
युवाओं ने खुद किया श्रमदान दान:नप प्रशासन के द्वारा छठ घाट की साफ-सफाई कार्य मे भेदभाव और अनदेखी के बाद गांव के युवाओं की टोली ने श्रमदान कर छठ घाट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. नगर पंचायत प्रशासन के भेदभावपूर्ण रवैये से डालमियानगर के के लोगों बताया कि हर साल छठ घाट के साफ-सफाई में प्रशासन का सहयोग नहीं मिलता है. स्थानीय बताते है कि इस इलाके में तकरीबन 500 से ज्यादा छठ घाट है. ऐसे में प्रशासन के अधिकारियों ने छठ घाट का निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के ईओ को सड़क किनारे गड्ढों में मिट्टी भरवाने सहित कई अन्य निर्देश दिए थे, लेकिन नगर परिषद के कर्मियों ने सिर्फ खानापूर्ति कर पल्ला झाड़ लिये.