बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas Crime: तिलक समारोह के शामियाने में जेनरेटर बंद करके युवक को मारी गोली - Youth Shot In Rohtas

रोहतास में तिलक समारोह में फायरिंग (Firing At Tilak Ceremony In Rohtas) की घटना हुई है. तिलक के मौके पर चल रहे नाच कार्यक्रम के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई है. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

नाच देखने गये युवक को अपराधियों ने मारी गोली
नाच देखने गये युवक को अपराधियों ने मारी गोली

By

Published : Apr 24, 2022, 12:28 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास (Firing In Rohtas) में तिलक समारोह के दौरान नाच देखने गए युवक को गोली मार दी गई. युवक को गोली उस दौरान मारी गई (Youth Shot In Rohtas) जब शामियाने में लगे जनरेटर की बिजली गुल हो गई थी. गोली लगते ही युवक तड़पने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. घटना जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में स्कूल जाते समय शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली

नाच देखने गए युवक को मारी गोली:घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिव सागर के चंद्रमा प्रसाद के पुत्र विकास कुमार पहाड़पुर गांव में तिलक समारोह में गया था. जहां नाच का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान बत्ती गुल हुई और किसी ने मौके का फायदा उठाकर विकास को गोली मार दी. गोली लगने से वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे सासाराम के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर गोली किसने चलाई और क्यों चलाई. तिलक समारोह में गोली चलने के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं अस्पताल में घायल युवक की स्थित सामान्य बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में नकाबपोश बदमाशों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, लाखों की लूट को दिया अंजाम

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details