रोहतास:बिहार के रोहतास (Firing In Rohtas) में तिलक समारोह के दौरान नाच देखने गए युवक को गोली मार दी गई. युवक को गोली उस दौरान मारी गई (Youth Shot In Rohtas) जब शामियाने में लगे जनरेटर की बिजली गुल हो गई थी. गोली लगते ही युवक तड़पने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. घटना जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की है.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में स्कूल जाते समय शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली
नाच देखने गए युवक को मारी गोली:घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिव सागर के चंद्रमा प्रसाद के पुत्र विकास कुमार पहाड़पुर गांव में तिलक समारोह में गया था. जहां नाच का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान बत्ती गुल हुई और किसी ने मौके का फायदा उठाकर विकास को गोली मार दी. गोली लगने से वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे सासाराम के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.