बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली, सड़क पर फेंककर हुए फरार - कोचस थाना क्षेत्र

रोहतास में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. बदमाशों ने उसे सड़क पर तड़पता छोड़कर फरार हो गए. गनीमत ये रही कि उसी सड़क से उसके पिता गुजर रहे थे. जैसे ही बेटे पर नजर पड़ी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. वारदात की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है.

रोहतास में बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली
रोहतास में बेखौफ अपराधियों ने युवक को मारी गोली

By

Published : Feb 14, 2022, 11:07 PM IST

रोहतास: बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद है. आए दिन बेखौफ अपराधी ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देने से नहीं चूक रहे. वहीं, पुलिस अपनी उपलब्धियों को गिनाने में लगी है. ताजा मामला रोहतास जिले के कोचस से हैं. जहां कोचस थाना क्षेत्र के रामपुर में एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी.


ये भी पढ़ें- वैलेंटाइन के जश्न में बजरंग दल का खलल, मुजफ्फरपुर के होटल में घुसकर प्रेमी जोडों को पीटा


आनन फानन में घायल युवक धनजी सिंह को परिजनों की मदद से कोचस के सीएचसी लाया गया. जहां बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. फिलहाल घायल की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.


घटना के क्रम में घायल धनजी के पिता का कहना है कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा उनके पुत्र को गोली मार कर फेंक दिया गया था. जब वो कहीं जा रहे थे तो अपने बेटे को जख्मी अवस्था में देखा था. जिसके बाद कोचस के सीएससी लाये. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

वहीं पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामला आपसी विवाद का हो सकता है. मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details