रोहतास:बिहार के रोहतास (crime in Rohtas) में अपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बेखौफ अपराधी खुलेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के चेनारी इलाके का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Rohtas) कर दी. बताया जा रहा है कि चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ऑटो सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी सिकंदर यादव के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय में दिनदहाड़े कपड़ा दुकानदार की गोली मारकर हत्या, विरोध में NH-28 जाम
अपराधियों ने युवक को मारी गोली :घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक सिकंदर यादव कैमूर जिला के कुदरा से ऑटो पकड़ कर शिवसागर जा रहा था. इसी दौरान चेनारी थाना क्षेत्र में यह घटना हो गई. वहीं मृतक के परिजन का कहना है कि उसी के जान पहचान के कुछ युवक बुलाकर उन्हें साथ ले गए थे. बाद में उसकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.