बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में युवक की हत्या, ऑटो में बैठने के दौरान कनपटी में सटाकर मारी गोली - ऑटो सवार युवक की गोली मारकर हत्या

बिहार के रोहतास में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक मामला आपसी रंजिश का हो सकता है. हालांकि पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहतास में युवक की गोली मारकर हत्या
रोहतास में युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Nov 3, 2022, 12:49 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास (crime in Rohtas) में अपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बेखौफ अपराधी खुलेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के चेनारी इलाके का है. जहां बेखौफ बदमाशों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Rohtas) कर दी. बताया जा रहा है कि चेनारी थाना क्षेत्र के सबराबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ऑटो सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी सिकंदर यादव के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय में दिनदहाड़े कपड़ा दुकानदार की गोली मारकर हत्या, विरोध में NH-28 जाम

अपराधियों ने युवक को मारी गोली :घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक सिकंदर यादव कैमूर जिला के कुदरा से ऑटो पकड़ कर शिवसागर जा रहा था. इसी दौरान चेनारी थाना क्षेत्र में यह घटना हो गई. वहीं मृतक के परिजन का कहना है कि उसी के जान पहचान के कुछ युवक बुलाकर उन्हें साथ ले गए थे. बाद में उसकी हत्या कर दी गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

"गांव का ही रहने वाला गोलू और उसका दोस्त घर से बेटे को बुला कर ले गया था ऑटो में बैठने के दौरान कनपटी में सटाकर गोली मार दी. जब वह ऑटो में बैठ रहा था. फिर वही लोग बेटे को गोली लगे अवस्था मे ही घर लाये. उसे हम लोग अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.-मुंशी यादव, मृतक के पिता

जांच में जुटी पुलिस :युवक के हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक वारदात के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. गौरतलब है कि बिहार में इन दिनों आपराधिक घटना में तेजी देखी गई है. जिसके कारण लगातार हत्या और चोरी की घटना में बढ़ोतरी हो रही है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में युवक पर बदमाशों ने किया हमला, युवक छठ घाट पर अर्घ्य देकर जा रहा था घर

ABOUT THE AUTHOR

...view details