रोहतास: जिले के बिक्रमगंज में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) से पहले ही अपराधियो ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या(Shot Dead) कर दी है. व्यक्ति को अपराधियों ने रेलवे स्टेशन के समीप गोली मारी है, जहां उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान बिक्रमगंज के धारुपुर वार्ड संख्या-21 के निवासी मुरारी प्रसाद सिंह का 37 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार सिंह के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- जमुई में पुरानी रंजिश के चलते सोए अवस्था में वृद्ध की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मामला रोहतास के बिक्रमगंज थाना इलाके का है. घटना की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन कर रही है. मृत व्यक्ति बिक्रमगंज के धारुपुर वार्ड संख्या-21 के निवासी मुरारी प्रसाद सिंह का 37 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार सिंह बताया जा रहा है. फिलहाल अभी घटना का कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- सहरसा में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
वहीं स्थानीय सूत्रों के मुताबिक मृतक धीरज कुमार को अपराधियों ने बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन के समीप बिजली पावर ग्रिड के पास बुला कर घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि यह पूरा इलाका सुनसान रहता है, जिसका अपराधियों ने बखूबी फायदा उठाया है. फिलहाल मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है. वहीं मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं जहां मृत धीरज की डेड बॉडी को देखकर परिजनों का हाल बेहाल है.
यह भी पढ़ें- 5 लाख की रंगदारी नहीं दी तो बदमाशों ने गोलियों से भूना, मौत के बाद फूटा लोगों का गुस्सा
वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में चुप्पी साधी हुई है. पुलिस का कहना है कि मामले की तफ्तीश की जा रही है. और हत्या के पीछे का क्या कारण है, इसका पता लगाया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी करने की रोहतास पुलिस द्वारा बात कही जा रही है. वहीं मृतक धीरज कुमार के परिजन भी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
नोट-इस तरीके की कोई वारदात होते अगर आप देखते हैं तो इसकी जानकारी पुलिस हेल्प लाइन पर दे सकते हैं. पुलिस हेल्पलाइन का नम्बर है-100 , 18603456999.