बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या - Mufassil Police Station

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चितौली गांव के पास कार का टायर पंचर होने के बाद राजीव रंजन पटेल अपनी कार से उतर कर पंचर बनवा ही रहा था, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Jun 8, 2020, 7:06 PM IST

रोहतास: जिले में इन दिनों अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाराडीह पुल के निकट चितौली गांव के पास का है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े 25 वर्षीय युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

जानकारी के मुताबिक, युवक अपने परिवार को लेकर इलाज कराने सासाराम सदर अस्पताल जा रहा था. इस दौरान रास्ते में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चितौली गांव के पास उसके कार का टायर पंचर हो गया. जिसके बाद राजीव रंजन पटेल अपनी कार से उतर कर पंचर बनवा ही रहा था, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अपराधियों ने मारी गोली
गोलीबारी में राजीव पटेल बुरी तरह घायल होकर रोड पर ही गिर पड़ा. घटना के बाद आनन-फानन में कार में बैठे परिजन युवक को बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल ले गए. अस्पताल जाने के क्रम में युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतक के भाई ने बताया कि भतीजी के इलाज के लिए सासाराम जाने के क्रम में कार की टायर पंचर होने के बाद पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी.

घटना के बाद गमगीन परिवार

इलाके में दहशत
घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राकेश कुमार दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. वहीं हत्या के बाद से इलाके में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details