रोहतास:जिले में गुरुवार को आरपीएफ टीम ने बिक्रमगंज के तेंदुनि चौक से फर्जी टिकट बेचने वाले दलाल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं कार्रवाई के बाद फर्जी टिकट बेचने वाले दलालों में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक आरपीएफ ने बिक्रमगंज के तेंदुनि चौक पर आरक्षित फर्जी टिकट बनाकर यात्रा कराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
रोहतास में फर्जी टिकट बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़, फर्जी टिकट समेत एक की गिरफ्तारी - Rpf team action
आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने बताया कि पप्पू चौधरी पिछले कई महीनों से फर्जी टिकट बनाकर लोगों को यात्रा कराया करता था. जिसकी शिकायतें लगातार आरपीएफ को मिल रही थीं. लिहाजा आरपीएफ निरीक्षक पीके रावत एक टीम का गठन कर फर्जी टिकट बनाकर बेचने वाले व्यक्ति को पहले गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मौके से भारी मात्रा में फर्जी टिकट भी बरामद किया गया है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने बताया कि पप्पू चौधरी पिछले कई महीनों से फर्जी टिकट बनाकर लोगों को यात्रा कराया करता था. जिसकी शिकायतें लगातार आरपीएफ को मिल रही थीं. लिहाजा आरपीएफ निरीक्षक पीके रावत एक टीम का गठन कर फर्जी टिकट बनाकर बेचने वाले व्यक्ति को पहले गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मौके से भारी मात्रा में फर्जी टिकट भी बरामद किया गया है. जिसका मूल्य तकरीबन पचास हजार रुपया बताया जा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके रावत ने बताया कि पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग मिले हैं. फर्जी टिकट का कारोबार करने वाले गिरोह फर्जी दस्तावेज के आधार पर लोगों को टिकट बनाकर देने का काम करते थे. जिसकी बारीकी से जांच की जा रही है. जांच के दौरान जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर आईटी एक्ट और रेलवे एक्ट तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.