बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: आपसी विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, एक अन्य गंभीर रूप से घायल - bihar news

रोहतास में आपसी विवाद में हत्या (Murdered in Rohtas) करने का मामला सामने आया है. एक युवक गंभीर रूप से घायल भी बताया जा रहा है. घटना सूर्यपुरा इलाके की है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है.

दिनदहाड़े गोली मार हत्या
दिनदहाड़े गोली मार हत्या

By

Published : Mar 20, 2022, 10:58 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Rohtas) हैं. विक्रमगंज स्थित सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेर खुर्द गांव में एक नाला के स्लैब टूट जाने को लेकर हुए, विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें गोली लगने से राजदेव पासवान नामक युवक की मौत (Youth Murder in Rohtas) हो गई.

ये भी पढ़ें-रोहतास में अलग-अलग इलाके से दो शव बरामद, पहचान करने में जुटी पुलिस

फायरिंग में एक की मौत:मिली जानकारी के अनुसारफायरिंग मेंसंतोष पासवान नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल है. जिसे इलाज के लिए विक्रमगंज के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. हत्या का आरोप गांव के ही राज भूषण पांडे तथा उनके साथ आए अन्य लोगों पर लगा है. बताया जा रहा है कि नाले का स्लैब टूट जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और इसी विवाद में गोली मारकर राजदेव पासवान की हत्या कर दी गई.

हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल: दिनदहाड़े हुई घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद बिक्रमगंज डीएसपी शशि भूषण सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. घायल संतोष पासवान के दाहिने पैर में गोली लगी है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-आपसी विवाद में सनकी पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details