रोहतासःबिहार के रोहतास में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. एक बार फिर बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. जहां डेहरी थाना क्षेत्र (Dehri Police Station) में एक 32 साल के युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Murder In Rohtas) कर दी गई. शुक्रवार को पॉश इलाके में हुई इस घटना के बाद सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःबेगूसरायः घर में घुसकर कांग्रेस नेता की बहू को मारी गोली, बेटे को भी किया घायल
रोहतास जिला के डेहरी थाना क्षेत्र के पाली रोड में दिनदहाड़े एक युवक श्वेतकेतु को गोली मार दी गई. बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ चार गोलियां मारी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. गोली युवक के सिर में लगी है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की प्रक्रिया शुरू की.
पुलिस के मुताबिक मृत युवक झारखंड के पलामू, जिला डालटेनगंज के हामिदगंज का रहने वाला था. किस परिस्थिति में इसकी हत्या की गई, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. मृतक के पॉकेट से जो आधार कार्ड बरामद हुए, उसी के आधार पर उसकी पहचान हो सकी है.