सासाराम:बिहार के रोहतास में फेसबुक लाइव आकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. युवक ने फेसबुक लाइव पर आकर आत्महत्या (Youth live suicide Video on Facebook in Rohtas) करने का कारण भी बताया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि मुफस्सिल डिहरी थाना क्षेत्र के दहाउर निवासी एक युवक ने फेसबुक लाइव आकर पहलेजा के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. वहीं रेलवे से मिले मेमो के आधार पर शव को कब्जा लेने के लिए रेल पुलिस जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची, तब तक परिजन शव लेकर फरार हो चुके थे. ऐसे में अब फेसबुक लाइव का वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः रोहतास में आत्महत्या के लिए 4 बेटियों के साथ ट्रेन की पटरी पर लेट गई मां, जानें फिर क्या हुआ
रोहतास में फेसबुक लाइव आकर युवक ने की खुदकशी अपनी पत्नी और उसकी बहन को बताया जिम्मेदारः बताया जा रहा है कि मृत युवक 27 वर्षीय दिग्विजय सिंह दहाउर निवासी सत्येंद्र सिंह का पुत्र है. शुक्रवार को वह फेसबुक लाइव आया और वहां उसने कहा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है. इसके लिए कोई माता-पिता या कोई और नहीं बल्कि पत्नी और पत्नी की बड़ी बहन जिम्मेवार है. उन दोनों से तंग आकर पहलेजा रेलवे गुमटी के पास आत्महत्या कर रहा है. फेसबुक लाइव में उसने यह भी कहा है कि उसकी एकमात्र बेटी है, जो मौत के बाद अपनी दादी के पास रहेगी और सारी संपत्ति युवक की मां के नाम होगी. युवक जब फेसबुक लाइव कर रहा था, तब उसके गांव के एक-दो लोगों ने इस फेसबुक लाइव को देख लिया और इसकी सूचना रेल पुलिस को दी.
बेटी को दादी के साथ रखने की कही बातःयुवक ने फेसबुक लाइव में कहा कि मेरी सारी संपत्ति मेरी मां और पिता के नाम रहेगी. मेरे भाई-बहन, माता-पिता को कोई परेशान नहीं करे. मेरी मौत की जिम्मेदार सिर्फ मेरी पत्नी है और उसकी बड़ी बहन है. आरपीएफ निरीक्षक रामविलास ने बताया कि मेमो के आधार पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. तब तक परिजन शव को लेकर जा चुके थे. फेसबुक लाइव आकर युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले को लेकर ग्रामीण हैरान है वही घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी बात कही जा रही है.
"मैं दिग्विजय. मैंने आत्महत्या करने का फैसला लिया है. इसका जिम्मेदार मेरे मां-पापा या भाई-बहन नहीं है. इसके लिए जिम्मेदार मेरी पत्नी और उसकी बड़ी बहन है. मेरी पत्नी बहुत अच्छी थी, लेकिन अपनी बड़ी बहन के बहकावे में आकर बहुत उल्टा-पल्टा काम करती थी. मेरी सारी संपत्ति मेरे मां के नाम होगी और मेरी बेटी भी मेरी मां के पास रहेगी"- दिग्विजय कुमार, मृतक