बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में अपराधियों के खौफ से युवक ने छोड़ा गांव, रो-रोकर सुनाई दास्तान, ग्रामीण भी कर रहे पलायन - रोहतास में अपराधियों का खौफ

रोहतास में अपराधियों का खौफ (Fear of criminals in Rohtas) इस कदर है कि एक युवक ने डर के चलते गांव ही छोड़ दिया है. युवक जिलाधिकारी से लेकर एसपी से अपनी जान की रक्षा की गुहार लगा रहा है. कोई सुनवाई नहीं होने पर युवक ने एक वीडियो भी वायरल किया है, जिसके बाद केस तो दर्ज हुआ लेकिन गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई.

रोहतास में अपराधियों के डर से पलायन
रोहतास में अपराधियों के डर से पलायन

By

Published : Feb 6, 2022, 4:59 PM IST

रोहतास:सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का दावा है कि बिहार में सुशासन (Good Governance In Bihar) है, लेकिन बिहार के रोहतास में सुशासन के दावों की हवा निकलती दिखाई दे रही है. दरअसल, जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के कैथी गांव का एक युवक इस तरह खौफजदा है कि अपराधियों के डर से गांव छोड़कर (Rohtas youth left village due to Fear of criminals) मारा-मारा फिर रहा है. इतना ही नहीं पीड़ित युवक विनोद कुमार कुशवाहा ने आपबीती सुनाते हुए वीडियो वायरल भी किया है.

ये भी पढ़ें-रोहतास: दरिगांव थानाध्यक्ष पर गोली चलाने वाले दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार भी बरामद

बता दें कि पीड़ित युवक ने इस मामले में रोहतास जिलाधिकारी से लेकर एसपी रोहतास तक शिकायत की, लेकिन अबतक उसे मदद नहीं मिली है. युवक बताता है कि वह किराये के बंद कमरे में गांव छोड़कर रहने को मजबूर है. साथ ही उसके साथ कई लोगों ने भी अपना घर छोड़ दिया है. हालांकि, वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पीड़ित परेशान युवक के बयान पर शिवसागर थाना में 25 अप्रैल 2021 को कांड संख्या 108 दर्ज किया गया था, लेकिन अबतक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. ऐसे में आरोपी का मनोबल बढ़ने से लोगों में डर का माहौल है. पीड़ित युवक विनोद कुमार कुशवाहा का कहना है कि पहले भी लोग रोहतास में अपराधियों के डर से पलायन कर गए हैं.

रोहतास एसपी आशीष भारती ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी की हर हाल में गिरफ्तारी की जाएगी. इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है. वहीं, गांव छोड़ने की बात पर एसपी रोहतास आशीष भारती ने ऐसी स्थिति नहीं होने की बात कही है. रोहतास एसपी ने उक्त केस को चुनाव को लेकर उपजे विवाद का मामला बताया है. युवक के वायरल वीडियो की पड़ताल के बाद गांव में कई लोगों के पलायन करने बात सामने आई है. ऐसे में रोहतास एसपी आशीष भारती की बात गले नहीं उतर रही है.

फिलहाल, पीड़ित युवक विनोद कुमार कुशवाहा ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि रोहतास प्रशासन पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार नहीं होने से उसकी जान को खतरा है. जिसके कारण उसने अपने बच्चे को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है और गांव को छोड़कर सासाराम में एक किराए की कमरे में कैद होकर जिंदगी बिताने को मजबूर है.


ये भी पढ़ें-Rohtas Crime: थानेदार को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details