बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas News: नहर की ओर शौच करने गया युवक लापता, डूबने की आशंका, खोजबीन में जुटी SDRF

बिहार के रोहतास में नहर की ओर शौच करने गया युवक लापता हो गया है. परिजनों का मानना है कि युवक नहर में डूब गया है. घटना की जानकारी के बाद SDRF की टीम खोजबीन में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 17, 2023, 6:34 PM IST

रोहतासःबिहार के रोहतास मेंयुवक नहर में डूब गया. घटना डेहरी इलाके ( Youth drowned in canal in Rohtas) की है. युवक की पहचान विशाल कुमार(28) के रूप में हुई है, जो नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी मोहन बिगहा मुहल्ले का रहने वाला है. जमुहार स्थित एनएमसीएच अस्पताल में लैब टेक्निशियन का काम करता है. युवक की खोजबीन की जा रही है, लेकिन सोमवार की शाम तक पता नहीं चल पाया है.

यह भी पढ़ेंःPatna News: गांधी घाट पर गंगा में डूबने से बच्चे की मौत, SDRF की टीम ने शव को निकाला

शौच के लिए गया था युवकः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विशाल कुमार रविवार की शाम में शौच के लिए जक्की बिगहा नहर की तरफ गया था, उसके बाद नहीं लौटा. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद अंचलाधिकारी को मामले की जानकारी दी. सीओ अनामिका कुमारी ने एसडीआरफ को मामले की जानकारी दी. सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंकर नहर में सर्च आपरेशन चला रही है, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

घटनास्थल पर पहुंची डेहरी सीओ अनामिका कुमारी

नहर का पानी कम करने की मांगःमौके पर पहुंचे परिजनों ने नहर का पानी कम करने की मांग की है ताकि युवक के शव को बरामद किया जा सके. सोमवार की देर शाम तक SDRF की टीम काफी देर तक तलाश की है, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों को मानना है कि यवक का पैर फिसल गया होगा, जिससे वह नहर में डूब गया है.

"परिजनों की ओर से सोमवार को आदेवन दिया गया है. इसके बाद युवक की तलाश SDRF की ओर से की जा रही है. लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है. पानी में धार ज्यादा होने के कारण खोजने में काफी परेशानी हो रही है."-अनामिका कुमारी, सीओ, डेहरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details