सासाराम: बिहार के रोहतास में छठ के दिन ही सड़क हादसे (Road Accident in Rohtas) में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना डालमियानगर थाना क्षेत्र के मकराईन गांव के पास की है. इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव को बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डालमियनगर थाने की पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है.
पढ़ें-रोहतास: पिकअप वैन और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, मां-बेटे सहित 3 की मौत
तेज रफ्तार हाईवा ने मारी टक्कर: घटना के संबंध में बताया जाता है कि भड़कुड़िया गांव के रहने वाले 22 वर्षीय युवक रंजीत कुमार और लाल मोहम्मद अंसारी डेहरी बाजार खरीदारी करने बाइक से जा रहे थे. दोनों रास्ते में मकराईन गांव के पास अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आ गए. हादसे में रंजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं स्थानीय लोगों ने घायल लाल मोहम्मद अंसारी को नजदीक के निजी क्लीनिक में एडमिट कराया. इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया. वहीं स्थानीय धनंजय यादव ने बताया की ओवरब्रिज तक दोनों किनारे पर बालू की मोटी परत जमा होने की वजह से लगातार हादसे होते रहते हैं.
"इस गांव से नियमों को ताक पर रख ओवरलोड बालू ट्रक और ट्रैक्टर पार करते हैं. जिस कारण गांव से लेकर ओवरब्रिज तक दोनों किनारों पर बालू की मोटी परत जमा हो गई है. आलम यह है कि आए दिन यह हादसे होते रहते हैं. कई बार प्रशासन को लिखित सूचना भी दी गई लेकिन प्रशासन कान में तेल डालकर सोई रहती है. जिस कारण बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ है."-धनंजय यादव, स्थानीय