रोहतास: जिले के नोखा थाना क्षेत्र के बराव गांव निवासी 38 वर्षीय अजय प्रसाद की पोखरे में डूबने से मौत गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक कामेश्वर प्रसाद का पुत्र हैं, जो शनिवार की देर रात तक युवक घर नहीं पहुचा तो परिजनों ने खोजबीन करने शुरू की. लेकिन पूरी रात खोजबीन के बाद भी नहीं मिला.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के घर पोखर के पास ही है. ग्रामीणों द्वारा आशंका जताया जा रहा है कि युवक शाम के समय बाजार से घर जा रहा था और पानी में गिर पड़ा. लगभग 15 घंटे बाद ग्रामीणों ने पानी से शव बरामद किया.