बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: पोखरे में डूबने से युवक की मौत, कोहराम - बराव गांव में डूबने से मौत

बराव गांव में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. लगभग 15 घंटे बाद ग्रामीणों ने पानी से शव बरामद किया. इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है.

dies due to drowning i
dies due to drowning i

By

Published : Jan 10, 2021, 9:05 PM IST

रोहतास: जिले के नोखा थाना क्षेत्र के बराव गांव निवासी 38 वर्षीय अजय प्रसाद की पोखरे में डूबने से मौत गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक कामेश्वर प्रसाद का पुत्र हैं, जो शनिवार की देर रात तक युवक घर नहीं पहुचा तो परिजनों ने खोजबीन करने शुरू की. लेकिन पूरी रात खोजबीन के बाद भी नहीं मिला.

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के घर पोखर के पास ही है. ग्रामीणों द्वारा आशंका जताया जा रहा है कि युवक शाम के समय बाजार से घर जा रहा था और पानी में गिर पड़ा. लगभग 15 घंटे बाद ग्रामीणों ने पानी से शव बरामद किया.

पढ़ें:सरकारी गोदाम में सैकड़ों ट्राइसायकिल सालों से खा रही जंग

इस घटना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. इस मामले में थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया कि पुलिस द्वारा अप्राकृतिक मृत्यु ( UD ) से संबंधित कांड को अंकित कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details