बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: एंबुलेंस से लौटने के दौरान युवक की मौत, परिजनों में कोहराम - एंबुलेंस से लौटने के दौरान मौत

रोहतास में एंबुलेंस से लौटने के दौरान एक युवक की मौत गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

rohtas
युवक की मौत

By

Published : Oct 31, 2020, 9:11 PM IST

रोहतास:सासाराम के सदर अस्पताल में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले कैमूर के मुकेश राम का शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा. इस दौरान भारी संख्या में लोग वहां मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक कैमूर जिला के साबार थाना के रहने वाले मुकेश राम दवाई लेने के लिए बनारस गये थे.

ट्रक ने मारी टक्कर
इसी क्रम में वह अपने किसी परिचित के एंबुलेंस से वापस अपने घर आ रहे थे. घर आने के क्रम में ही नेशनल हाईवे 2 पर उत्तर प्रदेश के चंदौली और सैयद राजा के बीच ट्रक ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी. इसके बाद एंबुलेंस में सवार मुकेश राम घायल हो गये.

सदर अस्पताल किया गया रेफर
इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने फौरन एंबुलेंस मंगाकर उसे बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल ले गए. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मुकेश राम की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना सासाराम के मॉडल थाना को दी.

परिजनों में कोहराम
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि मुकेश राम की शादी तकरीबन डेढ़ साल पहले हुई थी. इस घटना ने परिवार वालों को तोड़ कर रख दिया. वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details