बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: धर्मावती नदी में नहाने गए तीन लड़के डूबे, एक की मौत - धर्मावती नदी में डूबा युवक

रोहतास में धर्मावती नदी में नहाने गए तीन लड़के डूब गये. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं दो लड़के तैर कर बाहर निकल गये.

rohtas
नदी में डूबा युवक

By

Published : Sep 26, 2020, 9:36 PM IST

रोहतास:जिले में शनिवार को धर्मावती नदी में नहाने गए तीन लड़के डूब गए. जिसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है. घटना कोचस इलाके की है. हादसे की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वही इलाके में मातम का माहौल है.

नहाने के दौरान मौत
मिली जानकारी के अनुसार कोचस इलाके स्थित धर्मावती नदी में गांव के ही तीन लड़के नहाने गए थे. इसी क्रम में नहाने के दौरान तीनों लड़के डूबने लगे. ग्रामीणों के अनुसार दो लड़के किसी तरह तैर कर निकल गए. लेकिन एक लड़के को तैरने नहीं आता था. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने निकाला बाहर
नदी में तीन लड़कों के डूबने की सूचना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से लोगों ने लड़के को नदी से बाहर निकाला. तब तक 17 वर्षीय तबरेज आलम की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली, तो परिजन बदहवास भागे-भागे नदी किनारे पहुंचे.

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details