रोहतास:जिले में शनिवार को धर्मावती नदी में नहाने गए तीन लड़के डूब गए. जिसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है. घटना कोचस इलाके की है. हादसे की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वही इलाके में मातम का माहौल है.
नहाने के दौरान मौत
मिली जानकारी के अनुसार कोचस इलाके स्थित धर्मावती नदी में गांव के ही तीन लड़के नहाने गए थे. इसी क्रम में नहाने के दौरान तीनों लड़के डूबने लगे. ग्रामीणों के अनुसार दो लड़के किसी तरह तैर कर निकल गए. लेकिन एक लड़के को तैरने नहीं आता था. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.