बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हादसा या हत्या..! रोहतास में युवक का शव बरामद, गुप्तांग था छतिग्रस्त - ETV Bihar News

रोहतास में युवक का शव बरामद हुआ है. हालांकि उसका गुप्तांग क्षतिग्रस्त था. इससे हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह हत्या है या हादसा इस पहेली में उलझी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Dead Body Found in Rohtas
Dead Body Found in Rohtas

By

Published : May 23, 2022, 6:51 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतास में रोहतास थाना स्थित रसूलपुर के पास से पुलिस ने एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद किया (Youth Dead Body Found in Rohtas) है. पुलिस की मानें तो युवक का गुप्तांग क्षतिग्रस्त है. ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की हत्या कर उसके शव को फेंका गया है. वहीं परिजन भी हत्या का ही आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पूरा मामला संदेह के घेरे में है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन कुछ भी कहने से बच रही है.

ये भी पढ़ें- रोहतास में GNSU के छात्र का गला रेता, गंभीर हालत में खुद दौड़कर पहुंचा ट्रामा सेंटर

हत्या का संदेह और गहराया : बता दें कि मृतक पिंटू कुमार दरिगाव थाना के सोनगांवा का निवासी था. रसूलपुर में रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम किया करता था. कुछ लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर चलाने के दौरान पिंटू हादसे का शिकार हो गया. लेकिन जहां से मृतक का शव मिला है, वहां पर कोई ट्रैक्टर नहीं पाया गया. जिससे हत्या का संदेह और गहरा (Crime In Rohtas) गया है.



परिवार और पुलिसवाले क्या बोले : रोहतास के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि फिलहाल वह छुट्टी पर हैं, हादसे की जानकारी मिली है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. वहीं मृतक के चाचा यश नारायण सिंह ने बताया कि, ''रसूलपुर गांव में ही रहकर पिन्टू बालू घाट में ट्रैक्टर चलाता था. बीती रात ट्रैक्टर पलटने से उसकी मौत हो गई है. हम लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है."

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा : हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पूरे प्रकरण की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है कि युवक की हत्या हुई है या हादसे में मौत हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details