रोहतास:बिहार के रोहतास जिले में नाले से एक युवक का शव बरामद (Dead Body Found In Rohtas) होने से हड़कंप मच गया. युवक का हाथ-पैर बंधा हुआ था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर भेज दिया है. हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है.
इसे भी पढ़ें:पोखर में भतीजी और बुआ डूबीं, एक शव बरामद दूसरे की तालाश जारी
घटना डेहरी इलाके के कैनाल रोड स्थित कब्रिस्तान के समीप की बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डेहरी इलाके के कैनाल रोड स्थित नाले से भयंकर बदबू आ रही थी. जिसके बाद इसकी सूचना नगर परिषद के अधिकारियों को दी गई. इसके उपरांत जब नगर परिषद के सफाई कर्मी नाले की सफाई करने लगे, तो बंद बोरा देखकर उन्हें शक हुआ.
ये भी पढ़ें:भोजपुर के अखगांव में युवक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जेसीबी मशीन के माध्यम से बोरे को बाहर निकाला गया. जिसमें एक युवक का शव पाया गया. युवक का हाथ-पैर बांधा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि शव तीन-चार दिन पुरानी है. इसके साथ ही युवक का गला दबाकर हत्या कर बोरे में भरकर खुले नाले में फेंक दिया गया होगा.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, शव मिलने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है.
'नगर परिषद अधिकारी की सूचना पर नाले से अज्ञात शव की बरामदगी की गई है. शव की पहचान नहीं हो पाई है. मामले को गंभीरता से लेकर तफ्तीश की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'-संजय कुमार सिन्हा, डेहरी नगर थानाध्यक्ष
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अज्ञात शव मिलने का जानकारी मिलती है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर 1860 345 6999
(बिहार पुलिस हेल्प लाइन) पर दे सकते हैं.