रोहतास:गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) ग्रैंड कार्ड रेलखंड पर सोमवार को पैसेंजर ट्रेन के आगे लेटकर एक 25 वर्षीय युवक ने खुदकुशी कर ली. मृत युवक का मोबाइल और आधार कार्ड घटनास्थल से बरामद किया गया है. घटना डेहरी रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे कैबिन स्थित आर आर आई बिल्डिंग के पास की है. रेल पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है.
रोहतास: दारोगा भर्ती परीक्षा के बाद डिप्रेशन में था युवक, ट्रेन से कटकर की खुदकुशी
हादसे के बारे में बताया जाता है कि रेलवे पश्चिम केबिन के नजदीक एक युवक अपने आधार कार्ड और मोबाइल फोन बीच ट्रैक पर रखकर खुद लेट गया. इसी दौरान सामने से आ रही बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन युवक के ऊपर से गुजरती चली गई.
रेलवे ट्रैक पर लेट गया युवक
हादसे के बारे में बताया जाता है कि रेलवे पश्चिम केबिन के नजदीक एक युवक अपने आधार कार्ड और मोबाइल फोन बीच ट्रैक पर रखकर खुद लेट गया. इसी दौरान सामने से आ रही बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन युवक के ऊपर से गुजरती चली गई. आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना जीआरपी को दे दी. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने घायल युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल ले गई. जहां युवक ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
दारोगा भर्ती की परीक्षा देकर लौटा था युवक
परिजनों की माने तो युवक रविवार को ही दारोगा भर्ती की परीक्षा देकर लौटा था. जिसके बाद वह परेशान था. संभवत इसी को लेकर खुदकुशी कर ली होगी. मृतक की पहचान जिले के नासरीगंज इलाके के महादेवा गांव के रहने वाले अनिल कुमार के बेटे विश्वास दीप के रूप में हुई है. जीआरपी के एसएचओ अली अकबर ने बताया कि युवक के सुसाइड की सूचना मिली थी. घायल अवस्था में अस्पताल ले जाने के क्रम में युवक की मौत हो गई. शव को बरामद कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया जाएगा.