बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद, बालू कारोबार से जुड़ा था - ईटीवी बिहार न्यूज

रोहतास में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. कहा जा रहा है कि वह पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक कलह से परेशान था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Youth Commit Suicide
Youth Commit Suicide

By

Published : Jul 20, 2022, 9:33 PM IST

रोहतास :रोहतास जिला के डेहरी में एक शव बरामद (Crime In Rohtas) हुआ है. इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के सोन नदी के किनारे पेड़ में युवक ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर (Youth Commit Suicide In Rohtas) ली. घटना इंद्रपुरी इलाके के सोन डीला के पास की है. इधर घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली उनका रो-रोकर हाल बेहाल है. मृतक की पहचान डेहरी के पाली मोहल्ला के रहने वाले भुवर कुमार के रूप में हुई है. जो बालू के कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - VIDEO: नशे में टल्ली होकर वर्दी समेत नाले में गिरा पुलिसकर्मी, कीचड़ से सन गई खाकी




सुबह से था लापता :घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि 19 वर्षीय युवक भुवर सुबह से ही घर से लापता था. वह पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक कारण से तनाव में चल रहा था. लेकिन आज अचानक सूचना मिली कि इंद्रपुरी के सोन नदी के किनारे भुवर कुमार का शव पेड़ से लटका हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम कराके डेड बॉडी को परिजनों को सौंप दिया गया हैं.

जांच में जुटी है पुलिस :वहीं मामले पर परिवार के लोग फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है. परिजनों ने बताया कि वह मां बाप का इकलौता पुत्र था तथा बालू घाट में काम करता था. बता दें कि मृतक पाली मोहल्ला के संजय चौधरी का पुत्र था. फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details