बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas Crime : रोहतास में युवक की पीट-पीटकर हत्या, एक घर से बरामद हुई डेड बॉडी - ETV Bharat Bihar

रोहतास में एक युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद किया गया है. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

rohtas
rohtas

By

Published : Apr 27, 2023, 10:38 PM IST

पटना :बिहार के रोहतास में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक कोचस थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-11 से युवक का शव एक घर के अंदर से संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें - murder in rohtas : प्रेम प्रसंग में गोली मारकर युवती की हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस : बताया जा रहा है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या हुई है. कोचस के वार्ड नंबर- 14 के पकड़ी मोहल्ला निवासी रामायण सिंह का पुत्र विकास कुमार का शव वार्ड नम्बर-11 के एक मकान से पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. अब सवाल उठता है कि कैसे युवक इस परिस्थिति में दूसरे मोहल्ले के घर में गया और उसकी हत्या कर दी गई? वैसे जिस घर से युवक का शव मिला है. वहां के दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष अमोद कुमार पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

हाथ-पांव बांधकर हत्या का आरोप : परिजनों का कहना है कि हाथ-पांव बांधकर विकास की पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हुई है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है. बहरहाल सभी बिंदुओं पर पुलिस गहनता से पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

''वार्ड नंबर 14 में एक घर से शव बरामद किया गया है. प्रथम दृष्टया मामला पीट-पीटकर हत्या किए जाने का लग रहा है. वारदात के बाद विनोद राम व उसका परिवार घर छोड़कर फरार है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.''- अमोद कुमार, थानाध्यक्ष, कोचस

ABOUT THE AUTHOR

...view details