बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: पारिवारिक विवाद में युवक पर चाकू से हमला, गुस्साए लोगों ने पुलिस से की हाथापाई - लोगों ने पुलिस से की हाथापाई

रोहतास के नुरनगंज में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. मामले को लेकर गुस्साए लोग पुलिस के साथ उलझ गए.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Nov 2, 2020, 12:35 PM IST

रोहतास:जिले में एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद को वजह बताया जा रहा है. मामला जिला मुख्यालय सासाराम स्थित नगर थाना क्षेत्र के नुरनगंज की है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस के साथ बदसलूकी भी की.

पीड़ित युवक की पहचान शाहबाज आलम बताया जा रहा है. घटना के बारे में बताया जाता है कि शाहबाज की बड़ी बहन का तीन तलाक हो चुका है. इसी मामले को लेकर लेकर बहन के ससुराल पक्ष से कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसी बीच बहन का देवर नुरनगंज स्थित घर में पहुंचकर तलाक को लेकर झगड़ा करने लगा और विरोध करने पर चाकू से हमला कर शाहबाज को घायल कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
आनन-फानन में मोहल्ले के लोगों ने घायल को सासाराम के सदर अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट कराया. जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. वही घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि इस दौरान लोगों ने पुलिस के साथ भी बदसलूकी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details