बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: युवक की गोली मारकर हत्या, पैक्स चुनाव में रंजिश को लेकर घटना को दिया अंजाम - young man shot dead in rohtas

रोहतास के दावथ में अंकित कुमार नामक 22 वर्षीय युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी गई. युवक अपने पिता के ननिहाल में आया हुआ था. वो बक्सर जिला के नावानगर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है.

rohtas
rohtas

By

Published : Dec 18, 2019, 1:32 PM IST

रोहतासः जिले में एक तरफ जहां सीएम नीतीश कुमार 'जल जीवन हरियाली यात्रा' पर थे, साथ में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी थे. वहीं, दूसरी ओर पैक्स चुनाव की रंजिश में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना दावथ थाना के छितनी गांव की है.

युवक की गोली मार कर हत्या
बताया जाता है कि दावथ थाना के सहीनाव पैक्स का चुनाव बृजेश्वर जीते थे. जिसको लेकर जीत का जश्न मनाया जा रहा था. उसी के बाद विवाद हो गया और नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष के रिश्तेदार अंकित कुमार पर फायरिंग हो गई. जिसके बाद परिजनों ने विरोधी पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया कि उसने फायरिंग कर अंकित कुमार की जान ले ली.

देखें पूरी रिपोर्ट

एक जिंदा कारतूस बरामद
मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया. साथ ही पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार भी किया और मौके से आठ खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

पहले भी हो चुकी है घटना
बहरहाल जिस तरह से दिनदहाड़े युवक की हत्या की गई. उसे कहीं ना कहीं पुलिसिया चूक भी मानी जा रही है. बताते चलें कि कल अहले सुबह रोहतास में गैंग रेप के प्रयास की पीड़िता को भी अपराधियों ने गोली मार दी थी. जिसका इलाज एनएमसीएच जमुहार में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details