बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग से दहला इलाका, युवक को लगी गोली - मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

रोहतास में दीपावली की शाम वर्चस्व को लेकर कुछ लोगों ने नगर थाना के मुबारक गंज में जमकर फायरिंग की. फायरिंग की घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग युवक को लगी गोली

By

Published : Oct 27, 2019, 11:29 PM IST

रोहतास:जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में बेखौफ अपराधियों ने दीपावली की शाम जिला मुख्यालय सासाराम में एक युवक को गोली मार दी. जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.

युवक को लगी गोली

स्थानीय लोगों का कहना है कि त्योहार पर भी अब लोग सुरक्षित नहीं हैं. दीपावली की शाम वर्चस्व को लेकर कुछ लोगों ने नगर थाना के मुबारक गंज में जमकर फायरिंग की. फायरिंग की घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहीं इस दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक को गोली लग गई. इस घटना के बाद इलाकों के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

वर्चस्व को लेकर हुई फायरिंग

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

आनन-फानन में लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया. घायल शख्स का नाम राजा राईन बताया जा रहा है, जो पेंटिंग का काम करता है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही सासाराम एएसपी हृदय कांत सदर अस्पताल पहुंच गए. वहीं घटना के बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details