बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: जहरीला पदार्थ खाने से हुई युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - रोहतास में जहरीला पदार्थ खाने से हुई युवक की मौत

रोहतास के जमुहार इलाके में रहने वाले नीतीश कुमार नामक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए एनएमसीएच में एडमिट कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

rohtas
जहरीला पदार्थ खाने से हुई युवक की मौत

By

Published : Nov 27, 2019, 2:38 PM IST

रोहतास:जिले में एक युवक की मौत की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि जहरीले पदार्थ का सेवन करने से उसकी हालत बिगड़ी. इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के परिजन

जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत
दरअसल, पूरा मामला जिले के जमुहार इलाके का है. यहां रहने वाले नीतीश कुमार नामक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए एनएमसीएच में एडमिट कराया गया. नीतीश औरंगाबाद जिले के देव का रहने वाला था. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की मौत कैसे हुई है.

यह भी पढ़े- विधवा बहू की रक्षा में घायल हुए सास-ससुर, मनचलों ने बेरहमी से पीटा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है इंतजार
फिलहाल मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के हर बिंदु पर जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details