रोहतास : जिले के डालमियानगर इलाके के मकराईन ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित ट्रक ने ओवर टेक करने के दौरान 22 वर्षीय बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान दरिहट इलाके के सुजीत कुमार सोनी के रूप में हुई है.
रोहतास: ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की मौत, नाराज लोगों ने काटा बवाल - young man died
पाली पुल के पास रिलायंस टैड्स माॅल से ड्यूटी कर दोनों घर वापस आ रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को गहरी चोट आई है.
अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर
बताया जाता है कि सुजीत कुमार और हरिकांत पांडेय पाली पुल के पास रिलायंस टैंड्स माॅल से ड्यूटी कर अपने घर वापस आ रहे थे. तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सुजीत कुमार सोनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, हरिकांत पाण्डेय को काफी गहरी चोट आई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन बेटे का शव देखते ही दहाड़ मार कर रोने लगे.
अक्सर यहां होते रहते हैं हादसे
घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल पर बालू लदे ट्रक और ट्रैक्टर बेलगाम दौड़ते हैं. वहीं, पुल के दोनों साइड बालू की मोटी परत जमा होने के कारण अक्सर यहां हादसे होते रहते हैं. ग्रामीणों की ओर से बार-बार प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है. मौके पर पहुंचे एएसपी ने किसी तरह लोगों को समझा कर मामले को शांत कराया और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सासाराम सदर हस्पताल भेज दिया. बता दें कि मृतक अपने मां-बाप की एकलौती संतान था.