बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: रेलवे फाटक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आया बाइक सवार, मौत - goods train

सासाराम के अमरा तालाब के पास एक युवक रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मृतक का बाइक
मृतक का बाइक

By

Published : May 28, 2020, 4:35 PM IST

Updated : May 29, 2020, 3:21 PM IST

रोहतास: सासाराम के पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर भेज दिया. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक बाइक से सासाराम की तरफ जा रहा था. अमरा तालाब के पास वो युवक बाइक से रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था. इस दौरान दोनों तरफ से ट्रेन आ गई, जिससे वो मालगाड़ी की चपेट में आ गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही सासाराम जीआरपी और पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है. वहीं, मृतक सासाराम प्रखंड के छोटका मोड़ गांव के निवासी चंदन कुमार बताया जा रहा है.

Last Updated : May 29, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details