रोहतास:जिले के नोखा इलाके के कदवा गांव निवासी एक युवक ने गुरुवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक के खुदकुशी के पीछे मानसिक अवसाद बताया जा रहा है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि नोखा इलाके के कदवा गांव निवासी अरविंद राम शादीशुदा था और वह कुछ दिन से काम को लेकर काफी डिप्रेशन में चल रहा था. मृतक के भाई रतन राम ने बताया कि घर में किसी तरह का विवाद भी नहीं था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह परेशान रह रहे थे. गुरुवार को उन्होंने अपने आप को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.