बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: आभूषण दुकान में ठगी करते रंगे हाथ पकड़ा गया युवक - आभूषण दुकान में ठगी करते पकड़ा गया युवक

जिले राज कॉलोनी मोड़ के पास में एक आभूषण के दुकान पर एक युवक ठगी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. इस घटना के बाद दुकानदार ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है.

ठगी करते हुए पकड़ा गया युवक
ठगी करते हुए पकड़ा गया युवक

By

Published : Dec 28, 2020, 2:26 PM IST

रोहतास: जिले के जिला मुख्यालय सासाराम के राज कॉलोनी मोड़ के पास में आज एक आभूषण दुकान में एक युवक ठगी करने की कोशिश कर रहा रहा था. इस दौरान दुकानदार ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

रंगे हाथ पकड़ा गया युवक
दरसल सासाराम में राज कॉलोनी स्थित एक आभूषण दुकान में एक युवक पीतल का गहना लेकर पहुंचा. इसके बाद दुकानदार से सोने का जेवर दिखाने को कहा. इसी बीच ज्वेलरी शॉप में भीड़भाड़ का फायदा उठाकर युवक पहले से ही अपने पास रखे पीतल के गहने से उसे बदलने की कोशिश करने लगा. तभी दुकानदार युवक को ठगी का काम करते हुए देख लिया और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया.

ठगी करते हुए पकड़ा गया युवक

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद दुकानदार ने शोर मचाना शुरू कर दिया. वहीं आस-पास के सभी दुकानदार इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई. इस मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दुकानदार की शिकायत पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details