रोहतास में अतिक्रमण हटाने के विरोध में आत्मदाह का प्रयास रोहतास: बिहार के रोहतास में युवक ने आत्मदाह की कोशिश की. दरअसल, सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने के विरोध में युवक ने ऐसा कदम उठाया. इसके बाद अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम के हाथ-पांव फूल गए. किसी तरह वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने उसकी जान बचाई और समझाकर शांत कराया. यह मामला इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के भगवान बीघा की है.
ये भी पढ़ें : Rohtas News: अतिक्रमण हटाने के दौरान महिला ने कैंची से किया आत्महत्या का प्रयास, CO ने जान पर खेलकर बचाया
अतिक्रमण के कारण रुका था नाली निर्माण : भगवान बीघा में करीब एक साल से सरकारी योजना के तहत नाली निर्माण का काम होना था, लेकिन गांव के ही कमलेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विकास कुमार सिंह के अतिक्रमण के कारण नाला नहीं बन पा रहा था. इसी अतिक्रमण को हटाने जेसीबी के साथ सीओ अनामिका कुमार पहुंची थी. इस दौरान काफी देर तक अतिक्रमणकारियों का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, पर सीओ के सामने किसी की कुछ नहीं चल सकी. प्रशासन ने जेसीबी से अवैध अतिक्रमण को हटाकर ही दम लिया.
आत्मदाह करने से अतिक्रमणकारी को बचाया : बताया जाता है कि एक साल से अतिक्रमण के कारण सरकारी नाली निर्माण का काम नहीं हो पा रहा था. ऐसे में ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर सीओ अनामिका कुमारी इंद्रपुरी थाने की पुलिस के साथ आज अतिक्रमण हटाने पहुंची. वहां अतिक्रमणकारियों ने टीम का विरोध करना शुरू कर दिया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस फोर्स को भी बुला लिया गया था. तभी अतिक्रमणकारी विकास कुमार सिंह ने मकान सहित खुद पर पेट्रोल छिड़कना शुरू कर दिया और आग लगाकर जान देने की कोशिश करने लगा.
काफी मशक्कत से शांत कराया मामला : पुलिस ने किसी इसे देख पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ लिया. तब जाकर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. गांव के ही बाबूलाल सिंह ने बताया कि पिछले 1 सालों से नाली नहीं बनने के कारण जल जमाव हो चुका था. ऐसे में घर की बेटी बहू बेटियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. आज जब प्रशासनिक कार्रवाई कर अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. अब नाली का निर्माण हो सकेगा.
सरकारी जमीन पर बना लिया था चबूतरा : इधर डेहरी की अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी ने बताया कि भगवान बीघा गांव में सरकार की योजना से नाली का निर्माण होना था, लेकिन गांव के ही दो परिवारों ने सरकारी जमीन पर चबूतरा बना कर अतिक्रमण कर लिया था. इस कारण एक साल से नाली का निर्माण कार्य अवरुद्ध पड़ा था. उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर ग्रामीणों के आवेदन पर वह आज अतिक्रमण हटाने पहुंची थी.
"दोनों परिवार के द्वारा विरोध किया गया, लेकिन मामले को शांत करा कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की गई. वहीं इंद्रपुरी थाने में भी स्टेशन डायरी एंट्री कराई जाएगी, ताकि दोबारा गांव मे कोई अतिक्रमण नहीं कर सके".- अनामिका कुमारी, सीओ, डेहरी